Jofra Archer caught up with his former Rajasthan Royals teammate Ish Sodhi during an episode of the Royals Podcast. Jofra Archer tells the New Zealand leg-spinner that India's opening batsman KL Rahul is the toughest batsman he has bowled to in T20 cricket across all the leagues he has played.
आइपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलने वाले जोफ्रा आर्चर ने टीम के स्पिन गेंदबाजी कंस्लटेंट ईश सोढ़ी से बात की और बताया कि टी20 क्रिकेट में उन्हें किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जोफ्रा आर्चर ने भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल का नाम लिया है, जिनके खिलाफ उनको गेंदबाजी करने में कठिनाई महसूस होती है।
#JofraArcher #KLRahul #IshSodhi